IND vs WI 2nd ODI : f Team India & Top Order ने नाक कटाई, ऐसे कैसे World Cup जीतोगे भाई ?


 टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर सेना कटाई, ऐसे कैसे वर्ल्ड कप जीतोगे मेरे भाई? जी हाँ, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लगातार फेल हो रहा है। बीते जो मैच में जो पहला वनडे हुआ था उसमें आपको याद होगा 9698 पर पांच विकेट हो गए थे यानी आज ही टीम पवेलियन लौट गई थी। आज 113 रनों पर टीम इंडिया के पांच विकेट हो गए। यानी आधे टीम मात्र 113 रनों पर पवेलियन लौट गई। अब आप ऐसी बल्लेबाज़ी करेंगे तो वर्ल्ड कप कैसे जीतेंगे, ये बहुत बड़ा सवाल है? आज तो बकायदा कई खिलाड़ियों को टेस्ट किया गया था। इसी वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था, लेकिन जिन बल्लेबाजों को टेस्ट किया गया जिन बल्लेबाजों को मौका दिया गया वो मौका इस बार भुना नहीं पाए। ईशान
किशन को छोड़कर बाकी के जो चार बल्लेबाज से टॉप के वो बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। जरूर बना दिया, लेकिन जब आप आपका नाम है आप तो वनडे में 200 भी लगा चूके हैं आप लगातार बीते 1 साल में टीम इंडिया के लिए कभी 70 कभी 80 की औसत से रन बना रहे हैं तो फिर आपको ये 3036 से काम नहीं चलना पड़ेगा। आपको बड़ा स्कोर बनाना पड़ेगा नहीं तो आप पर सवाल उठेंगे। टीम इंडिया की शुरुआत तो बहुत अच्छी हुई थी और ईशान दोनों ने टीम इंडिया को एक सधी हुई शुरुआत दी थी। ईशान किशन ने पिछले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और इस मैच में भी उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की और शानदार पचासा लगाया। ईशान किशन ने 55 गेंदो पर 100 के स्ट्राइक रेट के साथ छे चौके और एक छक्के के साथ ये काबिलेतारीफ बल्लेबाजी की लेकिन उनको छोड़कर बाकी के टॉप चार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। पूरा सामना करके 34 पर आउट हो गए। संजू जिनको मौके का इंतजार रहता है, लोग कहते है मौके नहीं मिल रहा है, मौके नहीं मिल रहे, 8 साल से खेल रहे हैं, फिर भी कुछ ही मैच मिले हैं। उनको अच्छा खासा मौका मिला था। विराट कोहली की जगह पर संजू सैमसन को आज मौका मिला था। विराट कोहली ने अपनी जगह उनके लिए कुर्बान कर दी थी, लेकिन संजू ने बता दिया भाई विराट कोहली और संजू में क्या डिफरेंस है? 19 गेंदों का सामना किया, मात्र नौ रन बनाए, आउट हो गए। इसके अलावा अक्षर पटेल को प्रोमोट किया गया था। आज उनको मौका दिया गया था रोहित शर्मा की जगह पर खिलाया गया था लेकिन बल्लेबाजी से वो भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। एक हम बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले मैच में फ्लॉप, इस मैच में भी फ्लॉप कप्तान हार्दिक पांड्या 14 गेंदों का सामना करते हुए सात पर आउट हो गए। क्या नहीं टीम इंडिया के शुरुआती पांच बल्लेबाज 113 पर ही आउट हो गए 24.1 ओवर हो चूके हैं, हल्की बारिश की वजह से मैच रुक गया है और अभी तक टीम इंडिया का स्कोर मात्र 113 रन है और सोचिए 90 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप थी। 90 रन पर एक को विकेट नहीं थे और कहा 113 पर पांच यानी कि 23 रन के अंदर आपके पांच विकेट गिर गए। अगर 23 रन पर आप पांच विकेट गंवा आओगे तो वर्ल्ड कप कैसे जीत पाओगे? ये बहुत बड़ा सवाल है? टीम इंडिया को इसका जवाब ढूंढना पड़ेगा। टॉप ऑर्डर को थोड़ा मजबूत करना पड़ेगा और अगर आप के खिलाफ़ भी नहीं जीत पाओगे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ भी आप टॉप ऑर्डर नहीं बना पाओगे तो फिर कैसे वर्ल्ड कप जीत बहुत बड़ा सवाल है। शुक्रिया आपका इस रिपोर्ट को देखने के लिए उम्मीद करते हैं की दुबारा ऐसी रिपोर्ट बनाने का टीम इंडिया हमें मौका ना दे। बहुत बहुत शुक्रिया। रोजाना आपसे मुलाकात करने आते हैं। क्रिकेट की हर खबर सबसे तेज़ सबसे पहले दिखाते हैं खबर हो, विवाद हो, इंटरव्यू हो या हो कोई इनसाइड स्टोरी न्यूस 24 स्पोर्ट्ज़ पर हर अपडेट सबसे पहले मिले गी। इसलिए हमारा यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें और फेसबुक पर देख रहे हैं तो पेज को फॉलो जरूर करें। क्रिकेट मतलब पोर्ट्स।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने