Seema Haider News: सीमा की भारत को तबाह करने साजिश ? पाकिस्तान की Undercover एजेंट है सीमा?


 तो सीमा और सचिन से अब तक की पूछ्ताछ में बड़ा खुलासा इस खबर के साथ बुलेटिन में आगे बढ़ेंगे खुलासा ये है की 10 से 17 मार्च तक काठमांडू में रुकी थी सीमा ये बड़ा खुलासा ये बड़ी जानकारी सचिन मीरा के साथ रुकी थी सीमा है। इधर सचिन सीमा ने पहली बार मिलकर रूट तैयार किया था। इस रूट को पहली बार मिलकर बना लिया था और सचिन ने काठमांडू में होटेल बुक किया था। होटेल के मालिक ने पोखरा से बस लेने की सलाह दी थी और किस बॉर्डर से आना है सचिन का प्लैन था कि इस बॉर्डर से एंट्री करनी है। ये प्लैन सचिन ने तैयार किया था, सचिन के नहीं। बस की टिकट सको बुक करवाया था, वो सचिन, समीना के साथ सीमा हैदर रुकी थी। ये पूरी प्लानिंग को कैसे एग्जिक्यूट किया गया, उसको लेकर जानकारियां सामने आ रही है। 10 से 17 मार्च तक काठमांडू में रुकी थी सीमा हैदर सचिन के साथ रुकी थी सीमा हैदर सचिन सीमा ने पहली बार ही मिलकर रूट को बना लिया था काठमांडू में होटेल बुक करवा लिया था। होटेल मालिक ने पोखरा से बस देने की सलाह उनको दी थी और किस बॉर्डर से एंट्री कर रही है? देश में सचिन की प्लानिंग का हिस्सा था। सचिन ने ही बस की टिकट बुक करवाया था। और आइए ग्राफिक्स के माध्यम से स्टे की। सचिन से जो अब तक पूछ्ताछ हुई उसमें कौन कौन से बड़े खुलासे हुए हैं? नेपाल में पहली बार सचिन से सीमा की मुलाकात हुई। सचिन से पूछ्ताछ में बड़े खुलासे दोनों काठमांडू में 10 मार्च से 17 मार्च तक रुके रहे।साथ ही सचिन पहले काठमांडू पहुंचा।फिर काठमांडू आकर सचिन ने कमरा बुक करवा लिया था। होटेल में होटेल वालो से दोनों की दोस्ती हो गई थी होटेल के लोगों ने ही सचिन सीमा के वीडिओज़ भी बनाए हैं। मालिक से रूट की जानकारी भी इस ने हासिल की। तब यहाँ पर रुकने के लिए पहुंचे थे रूट की पूरी जानकारी हासिल की सचिन से बाहर नेपाल से भारत बस रूट की पूरी जानकारियां पूरी डिटेल उनसे ली है और ये पूरी प्लानिंग कैसे एग्जिक्यूट हुई है उसको लेकर इस पूछ्ताछ में खुलासे बड़े खुलासे हुए। भारत से सचिन ने बुकिंग करवाई और प्राइवेट बस के जरिए भारत में दाखिल हुए और जितेन्द्र शर्मा हमारे साथ है। जितेंद्र जिंस तरीके से ये पूरा घटनाक्रम सामने आया। दोनों काठमांडू में 10 मार्च से 17 मार्च तक रुकते हैं। पूरी प्लानिंग सचिन करते हैं, उसको कैसे एग्जिक्यूट करना है? किन किन लोगों को इसमें मोहरा बनाया गया वो सारी जानकारियां अब डीकोड हो रही है। अब तक की पूछ्ताछ में बड़े खुलासे हो रहे हैं। जीतेंद्र बिलकुल सही कहा नहीं दी क्योंकि जीस तरह से सीमा हैदर भारत पहुंची है। नेपाल के रास्ते होकर के उसमें ही शुरू से ही ये शक था कि कैसे आखिर जब वो भारत कभी आए भी नहीं है वह भारत कैसे पहुँच गए और इतने आराम से पहुँच गई। इसी बात की गुत्थी को सुलझाने के लिए जो भारत की जो सुरक्षा एजेंसियां लगातार सीमा है दर से और सचिन से पूछ्ताछ कर रही है, जो अभी तक जानकारी मिली है उससे पता लगता है कि जब सचिन मीणा और सीमा हैदर पहली बार नेपाल में 10 मार्च को मिले थे और 7 दिन रुके थे तो वो इसी मकसद से मिले थे की आगे कैसे भारत पहुंचा जाएगा और किस तरीके से भारत में एंटर किया जाएगा। क्योंकि ये बात सबको पता थी और सचिन को पता थी की सीमा को भारत का वीजा नहीं मिलेगा। उसे भारत आने के लिए सिर्फ नेपाल का रास्ता ही चुनना पड़ेगा क्योंकि नेपाल और भारत के लोगों के बीच में जो संबंध है उसको लेकर के ज्यादा पूछ्ताछ नहीं होती और आराम से वो एक दूसरे के देश में आ जा सकते हैं। सचिन जब पहले काठमांडू पहुंचा था 10 मार्च को और उसी दिन शाम को जब सीमा हैदर पाकिस्तान से शारजाह होते हुए नेपाल आई थी तो उसे ले करके वो होटेल में रुका था। न्यू विधायक होटेल में रुका था और उसके बाद जो 7 दिन रुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने