अगर कोई पति ऐसा कर रहा है कि वो पत्नी को पढ़ने से रोक रहा है, पत्नी कहीं बाहर पढ़ने गयी है तो उसे वापस बुला रहा है और ये कह रहा है कि तुम तो ज्योति मौर्य नहीं बन जाओगी तो ये बहुत गलत है, बिल्कुल गलत।क्योंकि किसी को अभी तक पूरी जानकारी नहीं है की ज्योति मौर्य के मामले में किसका पक्ष पूरी तरह से?क्योंकि अभी तक हम सिर्फ ज्योति के पति आलोक मौर्य की कहानी सुन।आज ज्योति ने भी अपना जवाब दिया। ज्योति मौर्य की तरफ से कुछ सबूत दिए गए और ये सब आपको आगे दिखाऊंगा, लेकिन आप में से जिन लोगों को यह मामला नहीं पता उन्हें पहले इसका बैकग्राउंड थोड़ा सा बता देता।यह मामला वाराणसी के ज्योति मौर्य और आजमगढ़ के आलोक मौर्य के बीच का है। दोनों की शादी 2010 में हुई थी। उनकी दो बेटियां भी ज्योति मौर्य की जब शादी हुई थी तो उस वक्त वो ग्रैजुएशन कर रही है। कई लोगों को ऐसा भी लगता है की जैसे वो बिलकुल पढ़ी लिखी नहीं थीं और उनके पति ने ही उनको शादी के बाद पढ़ाया। ऐसा नहीं है। शादी के वक्त वो ग्रैजुएशन कर रही और उनके पति आलोक मौर्य प्रयागराज में सफाई कर्मचारी थे। शादी के बाद ज्योति ने ग्रैजुएशन पूरा किया। अलोक का दावा है कि ज्योति को आगे बढ़ाने में उन्होंने बहुत सपोर्ट किया।आलोक का दावा यह भी है कि वो ज्योति को प्रयागराज लेकर आए और यूपी पीसीएस की तैयारी करवाएं। 2015 में ज्योति ने पीसीएस क्लियर कर लिया। उसे सोल्वे रैंक मिली थी। इसके बाद उसकी एसडीएम के तौर पर कई शहरों में तैनाती हुई। लेकिन पिछले 3 साल से ज्योति और आलोक के बीच विवाद चल रहा है और यह विवाद अब सोशल मीडिया से होता होता घर घर तक पहुँच गया और उसके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल रहा है।पति पत्नी का यह विवाद जब सार्वजनिक हुआ पति आलोक मौर्य कैमरे पर आकर सब बताने।रोने लगे तो लोगों को आलोक से हमदर्दी भी हुई। आलोक को लोग पीड़ित मानने भी लगे और एसडीएम ज्योति मौर्य को गलत बताने के लिए। क्योंकि कोई भी यह कहानी सुनकर दर्द महसूस करेगा की भाई पति जो सफाई कर्मचारी है अगर उसने पैसा लगाया, पढ़ने में मदद की।अफसर बनने में मदद की।और उसे ही पत्नी ने साइड लगा दिया।तो ये आलोक का पक्ष जो है वो अपनी जगह पर सही है की भाई उसके साथ तो गलत हुआ। एक बार आलोक मौर्य को सुनिए, फिर आऊंगा ज्योति मौर्य क्या कह रही है?आज परिस्थिति ऐसा बन गई है। वहीं ससुर वहीं पति राम कुमारी मौर्या दहेज उत्पीड़न का मामला सर झेल रहे हैं। सर हम और सर, यहाँ तक कि मेरी पत्नी सर मेरी जान लेना चाहती है मुझे सिर्फ फ़ोन करके कही है कि ये जहाज सब रखवा दो, नहीं तो तुम्हारी जान चली जाएगी सब कुछ के पीछे सर उनका भाई सचिन मौर्य मेरे पीछे लगा हुआ है, मेरे घर के आगे पीछे रहता है, बंदूक लेकर घूम रहा है।उधर, एसडीएम ज्योति के पति आलोक मौर्य अपनी पत्नी पर ये आरोप लगा रहे हैं कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य उन्हें जान से मारने की साजिश करते।ज्योति मौर्य का भाई बंदूक लेकर आलोक उन्हें डराता रहता है। पत्नी ज्योति मौर्य ने दहेज उत्पीड़न का झूठा केस उन पर किया हुआ पत्नी ज्योति मौर्य को पढ़ाया लिख आया, लेकिन सफाई कर्मी होने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया। पत्नी ज्योति मौर्य का किसी और से अफेयर चल रहा।ज्योति मौर्य को अपने आवास पर रंगेहाथ पकड़ लिया था। पत्नी ज्योति मौर्य आलोक को बेटियों से मिलने नहीं दे रही। ज्योति मौर्य ने बड़े पद का रुतबा दिखाकर आलोक के सीनियर से आलोक की शिकायत करके बर्खास्त करने को कहा। आलोक ने ज्योति मौर्य पर घोटाले का भी आरोप लगाया कि वो ₹10,00,000 की रिश्वत लेती। आलोक का आरोप है कि जीस व्यक्ति से ज्योति मौर्य का अफेयर चल रहा है।
वो खुद शादीशुदा। आलोक मौर्य का आरोप ये भी है कि ज्योति मौर्य ने फ़ोन करके धमकी दी कि तुम्हारी नौकरी चली जाएगी। ये सारे आरोप पति आलोक मौर्य नेएसडीएम ज्योति मौर्य पर लगाएं। आलोक ने पत्नी, एसडीएम पत्नी आलोक ने अपनी एसडीएम पत्नी की बेवफाई साबित करने के लिए। जो पत्नी से निजी बातचीत की रिकॉर्डिंग थी वो भी सार्वजनिक कर दी थी। सोशल मीडिया पर आलोक और ज्योति की कथित बातचीत का वीडियो वायरल है, जिसमें आलोक अपनी पत्नी पर आरोप लगा रहे हैं कि उनका अफेयर चल रहा है। एक बार सोशल मीडिया पर जो विडिओ है जो वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते वो एक बात सुनिए, देखिए उसमें क्या है। हम लोग शुरुआत किया था। तुम भी तो हम दूसरे नाम से सेव करती हों, कौन सी बड़ी बात करो? की भी जरूरत नहीं है। हो।गया है। हाँ, वो तो मुझे पता है की वही कोई था ही नहीं।बोलता नहीं।है की उसकी हिम्मत रही थी तो बोलना होता क्योंकि वो गाड़ी की आवाज आ रही थी, कल आया था, बता दूँ, कहा से बता दूँ, मुझे पता है कहाँ कहाँ गए थे। आप लोग कहा गए थे, पता है वो ही आया था कौन है जो आया था जिससे मिलने गयी थी आप ठीक है?अब पता है मत बुलाओ मत हमसे। कृति जी और आप भी जो दूसरे नाम से सेव हो ना वो उसी का।एक फ़ोन में है ना, नाम से है। ना तो आपकी ये फ़ोन क्या होता है यार? आप एटीएम के नाम से उसका से फ़ोन किया उनको ये सीएम के नाम से हाँ?मनीष का नाम उससे रखियो मनीष मनीष। मिश्रा मालिक मिश्रा के नाम से ये सीएम बनाकर रखी है।