सब कुछ बहा ले गई नदी, मंदिर देख बदल लिया रास्ता ! Panchvaktra Temple Viral Video | Himachal Floods

 


हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से जल प्रलय जैसा मंजर है। हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी जबरदस्त उफान पर है। नदी अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को बहुत ही ले जा रही है।हिमाचल से आ रही तस्वीरें बेहद ही खौफनाक है। गाड़ियां तो नदी में कागज की तरह बह रही है लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो आया है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। वैसे इसे चमत्कार कहे या कुछ और ये आप तय कीजिये, लेकिन यह वीडियो आपको हैरान जरूर कर देगा। जहाँ एक तरफ फुल पहाड़ और बड़े बड़े मकान धराशायी हो गए तो वहीं दूसरी तरफ नदी के रास्ते में आए एक पवित्र मंदिर पंचवक्त्र पर बाढ़ का कोई असर नहीं पड़ा। इस मंदिर ने केदारनाथ की याद दिला दी।


 ये मंदिर भी केदारनाथ जैसा दिखता है।आपको याद होगा की 10 साल पहले जब मंदाकिनी नदी ने रौद्र रूप धारण किया था तब केदारनाथ मंदिर और नदी की धारा के बीच एक बड़ी शिला आ गई थी। इस बड़ी शिला की वजह से मंदिर सुरक्षित बचा रहा। अब लगभग ऐसा ही चमत्कार पंचवक्त्र मंदिर में हुआ है। हिमाचल के मंडी का ये प्रसिद्ध पंचवक्त्र मंदिर 300 साल से ज्यादा पुराना है। मंदिर के आसपास की चीजें पानी में बह चुकी है। मंदिर के पास लोहे का एक पुराना पुल है, जिसे भयंकर नुकसान पहुंचा है, लेकिन मंदिर को कुछ नहीं हुआ। नदी का पानी तेज रफ्तार से मंदिर में घुसा, लेकिन मंदिर अभी भी सुरक्षित है।इस मंदिर में पंचमुखी शिव की प्रतिमा स्थापित है। इसीलिए इस मंदिर को पंच वक्त का नाम दिया गया है। पूरे हिमाचल प्रदेश में इस मंदिर की काफी मान्यता है। कई स्थानीय लोगों ने कहा है कि नदी ने मंदिर को देख अपना रास्ता बदल लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने